Jammu Kashmir News: रामबन में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद, 3000 वाहन फंसे

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के कारण शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बाधित हो गया, जिससे करीब 3000 वाहन फंस गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Jammu Kashmir News: रामबन में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद, 3000 वाहन फंसे

जम्मू कश्मीर के रामबन में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बाधित हो गया.

जम्मू:

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के कारण शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बाधित हो गया, जिससे करीब 3000 वाहन फंस गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 270 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग कश्मीर को देश के दूसरे इलाकों से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है. जिले के डिगडोल इलाके में गुरुवार रात को हुए भूस्खलन से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया.

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास जारी, बर्फबारी के आसार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारियों के अनुसार राजमार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर 3000 भारी वाहन और 300 हल्के वाहन फंसे हुए हैं. इलाके को साफ करने के लिए लोग और मशीनें तैनात कर दी गई हैं. पिछले सप्ताह बर्फबारी और भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से यह राजमार्ग तीन दिनों तक बंद था.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)