विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2013

सेना की फायरिंग में मौत : प्रदर्शनकारियों ने आर्मी स्कूल में लगाई आग

श्रीनगर: घाटी के बांदीपुरा जिले में सेना की गोलीबारी में दो युवकों की मौत के खिलाफ अलगाववादियों ने आज बंद का आह्वान किया है। इस बंद के कारण कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा।

कश्मीर घाटी में आज बंद के दौरान लोगों ने बांदीपुर जिले के हाजन में सेना के बनाए एक स्कूल में आग लगा दी। रविवार को भी यहां विरोध-प्रदर्शन हुआ था।

हुर्रियत कॉन्फेंस के दोनों धड़ों और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ने इन हत्याओं के विरोध में पूर्ण बंद का आह्वान किया।

बांदीपुरा के संबल इलाके में माकरुण्डल में हुई गोलीबारी की दो घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल हो गया था।

पुलिस ने सेना के अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सेना ने दो हत्याओं का कारण बनी इस घटना की जांच बिठाई है।

घाटी के अधिकांश इलाकों में सार्वजनिक वाहन सड़कों से गायब थे, लेकिन बसें सरकारी कर्मचारियों को सुबह तय समय पर सचिवालय की ओर ले जाती दिखीं। हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति सामान्य की तुलना में कम थी।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक सीआरपीएफ जवानों को संबल, हाजिन, नैदखाई और इससे जुड़े इलाकों में तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि हालांकि मध्य कश्मीर में पत्थरबाजी की दो छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं लेकिन अभी तक घाटी में स्थिति कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेना, बांदीपुरा, सेना की फायरिंग, जम्मू-कश्मीर, विरोध-प्रदर्शन, Army, Bandipora, Encounter, Jammu And Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com