विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2019

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

मुठभेड़ जारी है और अभी तक दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
फायरिंग अभी जारी है.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के नरवानी इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. 

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है और अभी तक दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार है.

(इनपुट- भाषा)

VIDEO: अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से रवाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com