विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2012

जालंधर : पुलिसवाले ने शराब पीकर मचाया हंगामा

जालंधर : पुलिसवाले ने शराब पीकर मचाया हंगामा
जालंधर: जालंधर में एक पुलिसवाले ने ड्यूटी के दौरान नशा करके खूब हंगामा किया। इस पुलिसवाले का नाम बलदेव सिंह है और वह पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात है।

बलदेव से जब पूछा गया कि वह ड्यूटी के दौरान शराब क्यों पी रहा है तो उसे गुस्सा आ गया और वह पत्रकारों के साथ बदतमीजी करने लगा। जब मीडियावालों ने उसकी तस्वीरें उतारनी शुरू कीं तो वह डिप्टी सीएम सुखबीर बादल के नाम की धमकियां देने लगा, लेकिन इसके कुछ देर बाद लोगों को दिखा-दिखाकर शराब पीने लगा। बस स्टैंड पर आधे घंटे तक हंगामा मचाने के बाद जब पुलिस को इसकी खबर मिली तो वह मौके पर पहुंची और उसे थाने ले गई।

पुलिसवालों से जब बलदेव के बारे में पूछा गया तो वे सफाई दे रहे हैं कि उसने शराब नहीं पी है, बल्कि वह दिमागीतौर पर बीमार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Drunken Police, Drunken Police Officer, Jalandhar Police, जालंधर पुलिस, पुलिसवाले ने पी शराब, शराबी पुलिसवाला