विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2016

मैं ब्रांड एंबैसेडर रहूं या न रहूं, भारत अतुल्य बना रहेगा : आमिर खान

मैं ब्रांड एंबैसेडर रहूं या न रहूं, भारत अतुल्य बना रहेगा : आमिर खान
आमिर खान
नई दिल्ली: देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संबंधित मंत्रालय द्वारा यूपीए सरकार के कार्यकाल शुरू किए गए अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एम्बैसेडर की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कहा कि 10 साल तक 'अतुल्य भारत' का ब्रांड एम्बैसेडर रहना, देश के काम आना मेरे लिए गर्व की बात है। आमिर ने आगे कहा, मैं रहूं या न रहूं, भारत 'अतुल्य' बना रहेगा, मैंने 'अतुल्य भारत' अभियान के पैसे नहीं लिए।

पर्यटन मंत्रालय की ओर से अभियान के लिए आमिर का अनुबंध समाप्त हो जाने की बात कहे जाने के एक दिन बाद आज आमिर ने बयान जारी कर कहा, ‘‘यह फैसला करना सरकार का विशेषाधिकार है कि किसी अभियान के लिए उन्हें ब्रांड एंबैसेडर की जरूरत है या नहीं। और यदि है तो वह ब्रांड एंबैसेडर कौन होना चाहिए।’’ आमिर ने कहा, ‘‘मेरी सेवाएं जारी न रखने के सरकार के फैसले का मैं आदर करता हूं। मुझे यकीन है कि वह ऐसे सभी उचित कदम उठाएगी जो देश के लिए बेहतरीन होंगे।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘पिछले 10 साल तक ‘अतुल्य भारत’ अभियान का ब्रांड एंबैसेडर होना मेरे लिए सम्मान और खुशी की बात है।’’ आमिर ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैंने अपने देश की सेवा की और मैं इसके लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैंने अब तक जो भी लोक सेवा वाली फिल्में की हैं, वे मेरे लिए नि:शुल्क रही हैं। अपने देश की सेवा करना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रही है और यह ऐसा ही रहेगा।’’ आमिर ने कहा, ‘‘..मैं ब्रांड एंबैसेडर रहूं या न रहूं, भारत अतुल्य बना रहेगा और यही होना भी चाहिए।’’

बदा दें कि देश में कथित असहिष्णुता को लेकर टिप्पणी के कारण विवाद में आए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अब सरकार के 'अतुल्य भारत' अभियान में नजर नहीं आएंगे। गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया था कि आमिर का अनुबंध समाप्त हो चुका है।

--------------------------------------------------------------------------------------------------
अब 'अतुल्य भारत' का चेहरा नहीं रहेंगे बॉलीवुड स्टार आमिर खान, जानें वजह...
--------------------------------------------------------------------------------------------------

मैक्केन वर्ल्डवाइड के साथ अनुबंध खत्म
केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा, 'हमारा अतिथि देवो भव अभियान के लिए मैक्केन वर्ल्डवाइड के साथ अनुबंध था। एजेंसी ने इस काम के लिए आमिर की सेवा ली थी। अब एजेंसी के साथ अनुबंध खत्म हो गया है। मंत्रालय ने आमिर की सेवा नहीं ली थी।' उन्होंने कहा, 'यह एजेंसी थी, जिसने उनकी सेवा ली थी। चूंकि एजेंसी के साथ अब अनुबंध नहीं रहा, अभिनेता के साथ व्यवस्था भी अब खुद ब खुद खत्म हो गई है।'

मंत्री ने कहा, 'निश्चित तौर पर नहीं'
यह बात खास तौर पर पूछे जाने पर कि क्या आमिर अभी तक पर्यटन मंत्रालय के ब्रांड एम्बेसडर हैं, मंत्री ने कहा, 'निश्चित तौर पर नहीं।' अतिथि देवो भव अभियान अतुल्य भारत अभियान का अंग है जिसे यूपीए शासनकाल में शुरू किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपीए सरकार, अतुल्य भारत अभियान, आमिर खान, नरेंद्र मोदी सरकार, पर्यटन मंत्रालय, महेश शर्मा, UPA Government, Incredible India, Aamir Khan, Narendra Modi Government, Tourism Ministry, Mahesh Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com