यह ख़बर 01 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

शराब उद्योगपति पोंटी के ठिकानों पर आयकर छापा

खास बातें

  • आयकर विभाग के अधिकारियों ने संदिग्ध कर चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में शराब उद्योगपति पोंटी चड्ढा के ठिकानों पर छापा मारा और नोएडा में उसके मॉल में एक बड़ा संदूक का पता लगाने का दावा किया।
लखनऊ/नई दिल्ली:

आयकर विभाग के अधिकारियों ने संदिग्ध कर चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में शराब उद्योगपति पोंटी चड्ढा के ठिकानों पर छापा मारा और नोएडा में उसके मॉल में एक बड़ा संदूक का पता लगाने का दावा किया।

विभाग के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि पैसा गिनने वाली मशीनों एवं गैस कटर के साथ 20 अधिकारियों का एक दल नोएडा के सेंटरस्टेज मॉल के बेसमेंट में रखे धन को जब्त करने के लिए वहां पहुंचे।

हालांकि उन्होंने संभावित राशि के बारे में कोई अनुमान लगाने से इनकार कर दिया लेकिन ऐसी खबरें हैं कि 100 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार जब तलाशी दल को संदूक की चाबी नहीं दी गई तब उसे खोलने के लिए गैस कटर का उपयोग किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली में पॉश सैनिक फार्मों और लाजपत नगर समेत 13 ठिकानों पर छापे मारे गए जबकि उत्तर प्रदेश में नोएडा, मुरादाबाद तथा लखनऊ समेत छह स्थानों पर छापे मारे गए। उत्तर प्रदेश में छापे की कार्रवाई में 200 अधिकारियों ने हिस्सा लिया।