विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2011

इशरत मामले SIT सदस्य के खिलाफ सिपाही की शिकायत

अहमदाबाद: इशरत जहां मुठभेड़ मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल के सदस्य एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ एक पुलिस कांस्टेबल ने शिकायत दाखिल की है। कांस्टेबल ने अधिकारी पर अवैध तरीके से कैद में रखने और संवेदनशील मामले में गलत बयान दर्ज करने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। शाहीबाग पुलिस थाने में पदस्थ विजय कुमार मिश्रा ने एसआईटी के सदस्य संयुक्त पुलिस आयुक्त सतीश वर्मा पर अवैध तरीके से कैद में रखने और दबाव डालने के आरोप लगाए हैं। वर्मा एसआईटी के सदस्य हैं जो वर्ष 2004 में हुए इशरत जहां मुठभेड़ मामले की जांच कर रहा है। शिकायतकर्ता ने दो अन्य पुलिस अधिकारियों के भी नाम लिए हैं और उन पर मामले में निर्देशों के अनुसार बयान देने के लिए धमकाने के आरोप लगाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इशरत, एसआईटी, सिपाही, Ishrat, SIT, Sepoy