विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2017

क्या वेंकैया नायडू हैं उप राष्ट्रपति पद की रेस में? जानिए उनका जवाब

वेंकैया नायडू ने कहा, 'मुझे लोगों से मिलकर, उनके बीच रहकर और उनकी सेवा करके खुशी होती है.'

क्या वेंकैया नायडू हैं उप राष्ट्रपति पद की रेस में? जानिए उनका जवाब
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि किसी भी रस्मी पद में उनकी दिलचस्पी नहीं है, जो उन्हें लोगों से दूर रखेगा और अगर कोई उन्हें बाध्य करेगा तो भी वह उप राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि लोगों से मिलकर और उनकी सेवा करके उन्हें खुशी होती है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके उप राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की कोई संभावना नहीं है.

नायडू ने कहा, 'अगर कोई मुझे बाध्य कर दे तो भी मैं उप राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने नहीं जा रहा हूं.' उन्होंने कहा, 'मुझे लोगों से मिलकर, उनके बीच रहकर और उनकी सेवा करके खुशी होती है. मैं कोई रस्मी पद लेकर लोगों से दूर नहीं रह सकता हूं.' नायडू ने हाल ही में कहा था कि वह न तो राष्ट्रपति बनेंगे और न ही उप राष्ट्रपति, बल्कि उषा (नायडू की पत्नी का नाम) का पति होने के नाते उन्हें खुशी है.

उन्होंने कहा, 'मैं बिना किसी बाधा के बोलना चाहता हूं और जो महसूस करता हूं वही बोलता हूं.' उल्लेखनीय है कि मौजूदा उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: