भुवनेश्वर:
भारत ने रविवार को उड़ीसा के सैन्य ठिकाने से बेलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस इंटरसेप्टर मिसाइल के जरिए दुश्मन मिसाइल को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही नष्ट किया जा सकेगा। भुवनेश्वर से 170 किलोमीटर दूर भद्रक जिले में धमरा के करीब व्हीलर द्वीप से पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से निर्मित इंटरसेप्टर मिसाइल को प्रक्षेपित किया गया। उससे कुछ मिनट पहले किसी अन्य स्थान से निशाना बनायी जाने वाली मिसाइल को दागा गया। चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के निदेशक एस. पी. दाश ने आईएएनएस से कहा, "यह शानदार अभियान था। इसने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया।" लक्षित मिसाइल के रूप में पृथ्वी 2 मिसाइल बालासोर जिले के चांदीपुर रेंज से दागी गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं