विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2016

घाटी में इस साल घुसपैठ में चार गुना इज़ाफ़ा, गृह मंत्रालय ने जारी की सुरक्षा बलों को एडवाइज़री

घाटी में इस साल घुसपैठ में चार गुना इज़ाफ़ा, गृह मंत्रालय ने जारी की सुरक्षा बलों को एडवाइज़री
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: इस साल 4 अप्रैल को महबूबा ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। लेकिन तब से घाटी में आतंकी हमलों का दौर जैसे ख़त्म नहीं हो रहा। राज्य सरकार का कहना है कि बढ़ी हुई घुसपैठ इसकी वजह है। घाटी में हंदवाड़ा, बिजबेहड़ा, अनंतनाग बीते कुछ दिनों में आतंकी हमलों के गवाह बने।

मैक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के पहले पांच महीने में 18 आतंकी भारत में घुस पाए थे। इस साल इनकी संख्या 33 है। हालांकि स्‍थानीय पुलिस अब मान रही है कि ये संख्या 70 के पार हो चुकी है। अगर ये सही है तो घुसपैठ में इस साल चार गुना इज़ाफ़ा हुआ है।

बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टी पीडीपी को कटघरे में तो नहीं खड़ा कर रही पर राज्य सरकार को सचेत रहने की सलाह दे रही है। राजीव प्रताप रूडी का कहना है, "ऐसा नहीं है। सुरक्षा बल सतर्क हैं। बर्फ़ पिघलती है तो घुसपैठ बढ़ती है। मगर सुरक्षा बलों ने इन्हें नाकाम किया है।"

गृह मंत्रालय भी घाटी में बदलते हुए हालात को लेकर चिंतित है। ख़ासकर इसलिए कि अगले महीने अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और इस महीने की 22 जून को अनंतनाग में विधानसभा चुनाव है। इसको देखते हुए मंत्रालय ने सभी सुरक्षा बलों को एक एडवाइज़री भी जारी की है।

आतंकियों से सख्‍ती से निबटा जा रहा- जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस  
हालांकि राज्य सरकार का दावा है कि आतंकियों से निबटा जा रहा है। राज्य सरकार के मुताबिक इस साल अब तक 55 आतंकी मारे जा चुके हैं। जबकि पिछले साल मारे गए आतंकियों की संख्या 28 थी। इस साल 39 आतंकी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं जबकि बीते साल पहले पाँच महीने में सिर्फ़ 23 लोग गिरफ़्तार हुए थे।  

अलगाववादियों से भी बरती जा रही है सख़्ती - राज्य सरकार
राज्य सरकार का दावा है कि वो अलगवादियों को लेकर नरम नहीं है। पिछले हफ़्ते यासीन मालिक को 1987 के एक मामले में गिरफ़्तार किया गया। दरअसल घाटी के लिए अगले दो महीने बेहद संवेदनशील हैं। पंडित कालोनी, सैनिक कॉलोनी, न्यू औद्योगिक पॉलिसी हो या फिर अमरनाथ यात्रा जैसे मुद्दे, अलगाववादी जानते हैं कि लोगों की भावनाओं को कैसे भड़काया जा सकता है लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय भी ये जानता है इसीलिए उसने अतिरिक्त बल घाटी और उसके आस-पास के इलाक़ों में तैनात कर दिए हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्‍मीर में घुसपैठ, महबूबा मुफ्ती, जम्‍मू-कश्‍मीर, गृह मंत्रालय, कश्‍मीर घाटी, Infiltration In Kashmir, Mehbooba Mufti, Jammu-Kashmir, Home Ministry, Kashmir Valley