यूक्रेन (Ukraine) में रूस के हमले के बाद वहां के हालात बेहद भयावह हो गए थे. ऐसे में वहां हजारों भारतीय फंसे थे. जिनमें से ज्यादातर लोग वहां से किसी भी हाल में निकलना निकलने के रास्ते खोजने में लगे हैं. मुश्किलों हालातों में जब लोग को वापस लाया जा रहा है. तब कई ऐसे लोगों की भी कहानियां सामने आई जो अपने पालतू जानवर को भी यूक्रेन में अकेले छोड़ने के बजाय अपने साथ लेकर आए.
यूक्रेन से रेस्क्यू किए गए छात्रों में से एक अपने साथ पालतू बिल्ली (Pet Cat) को भी लाया है. इस छात्र ने बताया- भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने मेरे पालतू जानवरों को अपने साथ वापस लाने में मदद की. उसने कहा कि मेरी बिल्लियां मेरी जिंदगी हैं, मैं उन्हें यूक्रेन में पीछे नहीं छोड़ सकता था. मैं वहां फंसे सभी से अपने पालतू जानवरों को वापस लाने का अनुरोध करता हूं.
Delhi | An Indian student brings back his two
— ANI (@ANI) March 6, 2022
feline friends with him from Ukraine
The Indian embassy helped me in bringing back my pets with me. My cats are my life, I could not have left them behind in Ukraine. I request everyone to bring back their pets with them, he says. pic.twitter.com/gQ3bXoL64X
रविवार सुबह 182 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष उड़ान रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची. वहीं, एक अन्य फ्लाइट 183 स्टूडेंट्स को लेकर बुडापेस्ट से दिल्ली में लैंड हु. इसके अलावा एयरफोर्स का C-17 विमान 210 यात्रियों को लेकर दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतरा. आज के दिन अभी तक तीन विमान से 575 यात्री दिल्ली और मुंबई पहुंचे.
VIDEO: कितना कारगर है वयस्क कोविड-19 मरीजों के लिए नेज़ल स्प्रे, जानें हर जरूरी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं