Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटे में 5,476 नए केस दर्ज, 60,000 से कम हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 5 हजार 476 नए केस सामने आए हैं. वहीं 158 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि कल 5 हजार 921 मामले और 289 मौतें दर्ज की गई थीं.

Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटे में 5,476 नए केस दर्ज, 60,000 से कम हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

आज कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है

नई दिल्ली:

Covid-19 Updates : कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामलों में आज फिर हल्की गिरावट दर्ज की गई है. नतीजतन देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 हजार 476 नए केस सामने आए हैं. वहीं 158 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. जबकि कल 5 हजार 921 मामले और 289 मौतें दर्ज की गई थीं. यानी कल की तुलना में आज मामले घटे हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से, बीते दिन यानि कल देश में 13 हजार 450 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 59 हजार 442 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 36 तक पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 23 लाख 88 हजार 475 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस-RJD के साथ जोर-आजमाइश के लिए तैयार, बिहार विधानपरिषद के चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित

देश में कल 1,78,55,66,940 लोगों को वैक्सीन लगी थी.वहीं आज 1,78,83,79,249 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 274 नए मामले सामने आये थे. जबकि संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत होने की सूचना नहीं है. दिल्ली में मृतक संख्या 26,134 पर स्थिर है.  एक दिन पहले कोविड​​​​-19 की 47,652 जांच की गई थी. 

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 158 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब तक 5,15,036 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. देश में पिछले 28 दिन से संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम रहे हैं. साथ ही मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी 59,442 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 98.65 प्रतिशत है.

अब तक 4,23,88,475 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 178.83 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को यह संख्या 90 लाख के पार चली गई थी.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.  इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: पोलैंड: यूक्रेन छोड़ रहे लोगों की मदद में जुटे भारतीय, शरणार्थियों को दे रहे खाना और जरूरी सामान