देश में कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) की वजह से फंसे हुए लोगों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें (Shramik Special Trains) चलाई जा रही हैं. भारतीय रेलवे अब इन ट्रेनों में जन्म लेने वाले बच्चों को तोहफा देगा. दरअसल देशभर के अलग-अलग हिस्सों में यह खबरें मिली थीं कि स्पेशल ट्रेनों में कई बच्चों का जन्म भी हुआ है. रेलवे इसे शकुन मानते हुए अब उन सभी बच्चों को गिफ्ट देने की तैयारी कर रहा है.
ईस्ट कोस्ट रेलवे के दायरे के अंतर्गत श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में तीन बच्चों का जन्म हुआ. तीनों बच्चों व उनकी माओं को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया. इन तीन में से दो बच्चों का जन्म तितिलागढ़ और एक का बालनगीर में हुआ, यानी तीनों का जन्म ओडिशा के बालनगीर जिले में ही हुआ है.
ईस्ट कोस्ट रेलवे के जनरल मैनेजर विद्याभूषण ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि ECoR के दायरे में जन्म लेने वाले बच्चों को तोहफे में गिफ्ट कूपन दिए जाएंगे. पहल के तहत उन्होंने तीनों बच्चों के माता-पिता को तोहफे में 5-5 हजार रुपये भी सौंपे. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में जन्म लेने वाले बच्चों को रेलवे के अधिकारी सरकारी खर्चे से नहीं बल्कि स्वयं से तोहफे देंगे.
VIDEO: घर लौटे श्रमिकों की बदहाली की तस्वीर उनकी घर वापसी की तस्वीरों से अलग नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं