विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2017

नौसेना का आरपीए विमान कोच्चि में दुर्घटनाग्रस्त

एक अधिकारी ने बताया कि आरपीए विलिंगडन द्वीप पर नियमित मिशन के दौरान नौसैन्य अड्डे से उत्तर से उड़ान भर रहा था तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

नौसेना का आरपीए विमान कोच्चि में दुर्घटनाग्रस्त
नौसेना का आरपीए विमान कोच्चि में दुर्घटनाग्रस्त
कोच्चि: भारतीय नौसेना का दूर से नियंत्रित होने वाला विमान (आरपीए) कोच्चि के नौसेना अड्डे से उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि आरपीए विलिंगडन द्वीप पर नियमित मिशन के दौरान नौसैन्य अड्डे से उत्तर से उड़ान भर रहा था तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

बतौर रक्षामंत्री कोशिश की कि कम से कम जिंदगियों को ही नुकसान हो : मनोहर पर्रिकर

यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 10.25 बजे की है. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जांच समिति गठित की गई है. विलिंगडन द्वीप देश का सबसे बड़ा कृत्रिम द्वीप है.

VIDEO-  दुनिया की 'परिक्रमा करने निकली 6 महिला नेवी अफसर

जुलाई में भारतीय नौसेना का टोही यूएवी विमान इंजन की खराबी की वजह से कोच्चि से लगभग नौ मील दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: