भारतीय नौसेना के एक नाविक की मोजाम्बिक के मापुटो में तबियत बिगड़ गयी और सशस्त्र बल के विमान से उन्हें भारत वापस लाया गया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि मिशन सागर के तहत नौसेना के पोत केसरी को खाद्य सहायता और रक्षा उपकरण पहुंचाने के लिए मापुटो में तैनात किया गया था.
Diverting aircraft on routine sortie in Southern #IndianOceanRegion, #IndianNavy undertook #medivac of sailor from Maputo, #Mozambique.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) December 30, 2021
Indian Navy extends heartfelt gratitude to the Govt of Mozambique & Doctors from Privado Hospital, Maputo.@CDD_Moz@IndiainMoz@DefenceMinIndia pic.twitter.com/plGr4p4RJS
राजस्थान में भारतीय वायु सेना का मिग-21 फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत
उन्होंने कहा कि तैनाती के दौरान, भारतीय नौसेना के एक नाविक की तबियत खराब हो गयी और उन्हें इलाज के लिए भारत लाने की आवश्यकता थी. भारतीय नौसेना के एक विमान को नाविक को लाने के लिए भेजा गया जो दक्षिणी हिंद महासागर में नियमित उड़ान पर था. नौसेना ने अपने कर्मी को इलाज मुहैया कराने के लिए मोजाम्बिक सरकार और वहां के डॉक्टरों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया.
नौसेना ने नौसेनाकर्मी को मापुटो के प्रिवाडो अस्पताल में चिकित्सा प्रदान करने और सुरक्षित चिकित्सा निकासी के लिए मोजाम्बिक सरकार, न्यूरोसर्जन सर्जियो फर्नांडीस सल्वाडोर, इंटेंसिविस्ट मोमेडे रफिको मुसा बगस और भारतीय मूल के बाल रोग नेफ्रोलॉजिस्ट सिंपल सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया
जम्मू कश्मीर में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के बाद सेना को संभालना पड़ा मोर्चा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं