विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2021

राजस्थान में भारतीय वायु सेना का मिग-21 फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत

राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार रात को वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान (Mig-21 fighter Jet) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. पायलट की स्थिति का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

राजस्थान में भारतीय वायु सेना का मिग-21 फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत
मिग-21 फाइटर जेट जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया

राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार रात को वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान (Mig-21 fighter Jet) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसमें पायलट की मौत हो गई है. जैसलमेर के एसपी अजय सिंह ने कहा कि सैम पुलिस स्टेशन के डेजर्ट नेशनल पार्क एरिया में यह लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और वो भी क्रैश साइट की ओर रवाना हो गए हैं. दुर्घटना की वजह का अभी तक कोई पता नहीं चला है. इस साल ही कई मिग-21 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं.

वायुसेना ने घटना की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, आज रात 8.30 बजे मिग-21 एयरक्राफ्ट पश्चिमी सेक्टर में नियमित अभ्यास उड़ान के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया है. घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है. जांच का आदेश दे दिया गया है.

एयरफोर्स ने पायलट की मौत पर दुख जताते हुए कहा, बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि विंग कमांडर हर्षित सिन्हा इस हवाई दुर्घटना में मारे गए हैं. हम दुख की इस घटी में पीड़ित परिवार के साथ हैं. 

लगातार हादसों के कारण इन्हें पहले ही उड़ता हुआ ताबूत की संज्ञा दी जा चुकी है. वर्ष 1971 से अप्रैल 2012 के बीच 482 मिग एयरक्राफ्ट दुर्घटना का शिकार हुए हैं. इनमें 171 पायलट, 39 नागरिक और आठ सैन्य कर्मी मारे गए हैं. सरकार ने मई 2012 में संसद में ये जानकारी दी है. सरकार का कहना है कि मिग-21 की दुर्घटनाओं का कारण मानवीय गलती और तकनीकी खामियां दोनों रही हैं. हालांकि मिग फाइटर जेट के बेड़े को धीरे-धीरे सेवा से हटाया जा रहा है. यह प्रक्रिया पिछले कई सालों से जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com