विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2012

परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम 'पृथ्वी-2' मिसाइल का परीक्षण

भारत ने शनिवार को स्वदेश निर्मित 'पृथ्वी-2' मिसाइल का ओडिशा तट पर स्थित समन्वित प्रक्षेपण स्थल से परीक्षण किया। यह परीक्षण सेना में इसके इस्तेमाल के उद्देश्य से किया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बालेश्वर (ओडिशा): भारत ने शनिवार को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेशी 'पृथ्वी-2' मिसाइल का ओडिशा तट पर स्थित समन्वित प्रक्षेपण स्थल से परीक्षण किया। यह परीक्षण सेना में इसके इस्तेमाल के उद्देश्य से किया गया।

रक्षा सू़त्रों ने कहा, सतह से सतह पर मार करने वाले अत्याधुनिक मिसाइल को सुबह 11 बजे समन्वित प्रक्षेपण स्थल के परिसर-3 में सचल प्रक्षेपक से प्रक्षेपित किया गया। यह परीक्षण परिचालन अभियान का हिस्सा है। कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को पहले ही सेना में शामिल किया जा चुका है। मिसाइल का परीक्षण चांदीपुर प्रक्षेपण स्थल से उपयोग परीक्षण के तौर पर किया गया।

रक्षा सूत्रों ने कहा कि इस अत्याधुनिक मिसाइल का परिचालन सामरिक कमान बल कर रही है। इस मिसाइल का परीक्षण यह पता लगाने के लिए किया गया है कि वक्त आने पर हथियार कितना प्रभावी होगा। अधिकारी ने कहा, पूरी कवायद का उद्देश्य मिसाइल की नियंत्रण एवं निर्देशन प्रणाली का आकलन करने के साथ सेना को इसका प्रशिक्षण प्रदान करने किया गया है।

नौ मीटर लंबा, एक मीटर व्यास एवं दो इंजन वाला तरल प्रणोदक संचालित पृथ्वी-2 मिसाइल पारंपरिक एवं परमाणु दोनों तरह के हथियारों को ले जाने में सक्षम है। समन्वित निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत तैयार किया जाने वाला पृथ्वी पहला बैलिस्टिक मिसाइल है। यह मिसाइल 500 किलोग्राम का हथियार ले जाने और 350 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पृथ्वी मिसाइल, Prithvi Missile, Test Fire Of Prithvi-II Missile, पृथ्वी-2 मिसाइल परीक्षण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com