विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

इटली के जज ने कहा, अगस्ता की अहम सुनवाई के लिए भारत ने सिर्फ तीन दस्तावेज साझा किए

इटली के जज ने कहा, अगस्ता की अहम सुनवाई के लिए भारत ने सिर्फ तीन दस्तावेज साझा किए
अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीद मामले में इटली के साथ केवल तीन दस्तावेज शेयर किए गए (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: महत्वपूर्ण अगस्ता मामले में बार-बार के आग्रह के बावजूद कांग्रेस नीत तत्कालीन सरकार ने इटली के साथ केवल तीन दस्तावेज शेयर किए थे। इटली में इस बात की जांच हो रही थी कि करीब 3600 करोड़ रुपए के दर्जनभर हेलीकॉप्टर के सौदे के लिए भारत में किस तरह के भ्रष्टाचार किया गया।

कंपनी फिनमैक्कानिका  के खिलाफ इटली के मिलान में सुनवाई करने वाले जज मार्को मारिया मेइगा ने कहा, 'हम और अधिक दस्तावेजों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन भारत की ओर से केवल तीन पेपर ही भेजे गए।' उन्होंने कहा कि भारत ने वही जानकारी हमारे साथ साझा की जो हम पहले ही एकत्र कर चुके थे। जज मार्को की यह टिप्‍पणी बीजेपी को कांग्रेस पर और जोरदार निशाना साधने का मौका उपलब्ध करा देगी। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेताओं को बचाने के लिए इस 'भ्रष्टाचार वाली' डील पर पर्दा डालने की कोशिश की। भाजपा के मुताबिक, इन नेताओं में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी का नाम भी है।

इस बीच, सोनिया गांधी के प्रमुख सहयोगी अहमद पटेल का कहना है कि इन नोट्स में 'AP' के नाम से एंट्री को उनके नाम के साथ नहीं जोड़ा जा सकता। भाजपा की ओर से इस बारे में आरोप लगाया गया है। इटेलियन जज ने NDTV से बातचीत में कहा, 'अभियोजन पक्ष की परिकल्पना है कि 'AP'अहमद पटेल से मेल खाता है।' जज ने कहा, 'हमें राजनीतिक संलिप्तता के कुछ संकेत मिले हैं, लेकिन हर कोई व्याख्या के लिए स्वतंत्र है।' जज ने कहा कि उन्‍हें इस भारत की ओर से इस जानकारी को मांगे जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जज ने इस बात की पुष्टि की कि उन्हें इस बात के सबूत मिले कि फिनमैक्कानिका ने तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को घूस दी। त्यागी से इसी सप्ताह सीबीआई ने पूछताछ की है और उन्होंने कुछ भी 'गलत करने' से इनकार किया हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस नीत सरकार, इटली, इटली के जज, तीन दस्तावेज, हेलीकॉप्टर के सौदे, भारत, अगस्ता सुनवाई, Agusta Trial, Italian Judge, India, साझा की, Shared, Three Documents, Helicopter Deal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com