विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2021

भारत में एक दिन में 1,00,636 नए COVID-19 केस दर्ज, पिछले 24 घंटे में 2,427 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर के सुस्त पड़ने के बीच सोमवार को संक्रमण के नए मामले 1 लाख 636 दर्ज किए गए, 61 दिनों बाद इतने कम मामले दर्ज किए गए हैं.

भारत में एक दिन में 1,00,636 नए COVID-19 केस दर्ज, पिछले 24 घंटे में 2,427 की मौत
Coronavirus in India: कोरोना के एक्टिव केस 14 लाख से ज्यादा
नई दिल्ली:

कोरोना की दूसरी लहर के सुस्त पड़ने के बीच सोमवार को संक्रमण के नए मामले 1 लाख 636 दर्ज किए गए, 61 दिनों बाद इतने कम दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं. इससे कम मामले 6 अप्रैल को 96,982 दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 1,00636 नए केस मिलने के बाद बाद कुल कोविड-19 मरीजों की तादाद 2 करोड़ 89 लाख 9 हजार 975 हो गई है. वहीं इस अवधि में 2427 की मौत हुई है और मृतकों का कुल आंकड़ा 3 लाख 49 हजार 186 हो गया है. दैनिक मामलों की रफ्तार अभी भी एक लाख से ज्यादा पर हो लेकिन राहत इस बात की है कि संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या ताजा मामलों से कहीं ज्यादा है.

Read Also: कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ने के बाद UNLOCK की राह पर देश, जानें किस राज्य में ढील, कहां पाबंदियां

पिछले 24 घंटों में एक लाख 74 हजार 399 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में देश में कोरोना के संक्रिय मामलों की संख्या 1401609 हो गई है. पिछले 24 घंटों में एक लाख 74 हजार 399 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 2 करोड़ 71 लाख लोग इस वायरस के प्रकोप से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं. वर्तमान में देश में कोरोना के संक्रिय मामलों की संख्या 1401609 हो गई है. पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस की संख्या में 76 हजार 190 की गिरावट देखी गई है. 

Read Also:  Corona से लड़ने के लिए बच्चे करना चाहते हैं यह बलिदान, IPS बोला- '21वीं सदी की सबसे बड़ी कुर्बानी' - देखें Video

सोमवार लगातार 14वां दिन रहा जब कोविड संक्रमण की दर 10 फीसदी से नीचे दर्ज की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 6.33 फीसदी रहा.  वही रिकवरी रेट 93.94 फीसदी और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत देखी गई.  पिछले 24 घंटों में टेस्ट और वैक्सीनेशन की टेस्ट रफ्तार में कमी देखी गई. सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 15,87,589 लोगों की कोरोना जांच की गई, वहीं 13,90,916 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक कुल 23,27,86,482 लोगों को कोरोना रोधी टीका की खुराक दी जा चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com