विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 39,796 नए COVID-19 केस

लगातार 53वें दिन रोजाना स्वस्थ मरीजों की संख्या नए मामलों से अधिक रही है. भारत में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) भी बढ़कर 97.11 फीसदी हो गया है. 

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 39,796 नए COVID-19 केस
कोरोना वायरस के मामलों में लगातार आ रही है कमी
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में 39,396  नए कोरोना केस मिले हैं और 723 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 42,352 मरीजों को बीमारी से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. लगातार 53वें दिन रोजाना स्वस्थ मरीजों की संख्या नए मामलों से अधिक रही है. भारत में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) भी बढ़कर 97.11 फीसदी हो गया है. देश में एक्टिव केस की तादाद लगातार पांच लाख से बनी हुई है. एक्टिव केस का आंकड़ा फिलहाल 4,82,071 पर है. एक्टिव केस (Active cases) देश के कुल मामलों का 1.58 फीसदी रह गया है. अब तक देश में 2,97,00,430 मरीज कोरोना महामारी से उबर (Total Recoveries) चुके हैं. देश में कोविड वैक्सीनेशन की नई पॉलिसी 21 जून से लागू की गई है. अब तक 35.28 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी भी 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, यह 2.40 फीसदी है. रोजाना का पॉजिटिविटी रेट भी 2.61 फीसदी है, जो लगातार 28वें दिन 5 फीसदी से कम रहा है. देश में कोरोना जांच की क्षमता भी बढ़ी है. अब तक भारत में 41.97 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट हो चुके हैं.

वैक्सीन की दोनों खुराकें कोविड से होने वाली मौत से 98 फीसदी सुरक्षा दे सकती हैं: केंद्र

गोवा में कोविड कर्फ्यू 12 जुलाई तक बढ़ा

गोवा में कर्फ्यू 12 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है, लेकिन सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक समारोहों, विवाहों और अन्य सभाओं में 100 लोगों के शामिल होने या स्थल क्षमता के 50 प्रतिशत तक की इजाजत दी है. राज्य में कसीनो 12 जुलाई तक बंद रहेंगे.  इसके साथ ही सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक समारोहों, विवाह और अन्य सभाओं को 100 लोगों या कार्यक्रम स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ अनुमति है. पहली बार 9 मई को लगाए गए कर्फ्यू को समय-समय पर गोवा में संक्रमण के मामलों की संख्या को देखते हुए बढ़ाया गया है. पिछला विस्तार पांच जुलाई तक था.


दिल्ली में 4 जुलाई को 94 नए केस दर्ज हुए

वहीं, दिल्ली में 4 जुलाई को जारी आंकड़ों के मुताबिक- 94 नए केस दर्ज किए गए, जबकि एक्टिव केस इस साल सबसे कम स्तर पर पहुंच गए हैं. दिल्ली में सक्रिय केसों की संख्या 1000 से कम रह गई है. राजधानी में 24 घंटे में आए 94 नए मामले सामने आए हैं. लगातार चौथे दिन 100 से कम कोरोना केस मिले हैं. इसके साथ की संक्रमण दर 0.13 फीसदी हो गई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हुई है. ऐसे में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,995 पर पहुंच गया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com