Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर सुस्त पड़ती दिख रही है. कोविड-19 के नए मामले 40 हजार के नीचे आ गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 39,396 नए कोरोना केस मिले हैं और 723 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 42,352 मरीज बीमारी से उबरने में कामयाब रहे हैं.
लगातार 53वें दिन रोजाना स्वस्थ मरीजों की संख्या नए मामलों से अधिक रही है. भारत में कोरोना का रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.11 फीसदी हो गया है. देश में एक्टिव केस की तादाद लगातार पांच लाख से बनी हुई है. एक्टिव केस का आंकड़ा फिलहाल 4,82,071 पर है. एक्टिव केस, कुल मामलों का 1.58 फीसदी रह गया है.
बता दें कि भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 18 करोड़ से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 39 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है.
Here are the LIVE Updates of Coronavirus in Hindi:
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोविड-19 के लिए 15,22,504 सैंपल टेस्ट किए गए. कल तक कुल 41,97,77,457 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/xkHZDolAgG
- ICMR (@ICMRDELHI) July 5, 2021