विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2011

भारत-पाक गृह सचिव वार्ता बेहद सकारात्मक

नई दिल्ली: लगभग दो साल के अंतराल के बाद द्विपक्षीय वार्ता प्रक्रिया बहाल होने पर भारत और पाकिस्तान के गृह सचिवों ने सोमवार को कहा कि कुछ मुद्दों पर प्रगति हुई है। दोनों पक्षों ने वार्ता को बेहद सकारात्मक बताया। गृह सचिव जी के पिल्लै ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष चौधरी कमर जमां के साथ दो दिवसीय वार्ता के पहले दिन की वार्ता समाप्त होने पर कहा,वार्ताएं बेहद सकारात्मक हैं। कुछ दिशा में प्रगति हुई है, सही दिशा में। 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे जमान ने भी कहा कि वार्ताएं बहुत सकारात्मक हैं। उन्होंने कहा, चूंकि अभी हमारे पास वार्ता के लिए एक और दिन है। इसलिए इस समय मैं किसी विषय विशेष पर नहीं जाना चाहता। उन्होंने कहा, लेकिन मैं काफी निश्चितता के साथ आपको बता सकता हूं कि दोनों पक्षों ने बहुत सकारात्मक रवैये का परिचय दिया और मुझे सही में कल की बैठकों को लेकर भी विश्वास है। जमां ने यह भी कहा कि कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिन पर अभी चर्चा होनी बाकी है। उन्होंने कहा, हमारे पास अभी भी ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हमें अभी चर्चा करनी है। आमतौर पर यह सही दिशा में है और यह परिणाम जनक बैठक रही है। वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कहा कि वार्ताएं ठोस रहीं और कुछ ठोस फैसले लिए गए लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, गृहसचिव, मुलाकात, दिल्ली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com