विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2017

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने क्यूबा पर लगाए गए प्रतिबंध पर अमेरिका की आलोचना की

खासतौर तब जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूर्ववर्ती बराक ओबामा की ओर से इसमें दी गई ढील को भी वापस लेना चाहते हैं

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने क्यूबा पर लगाए गए प्रतिबंध पर अमेरिका की आलोचना की
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: भारत ने क्यूबा  पर दशकों से जारी अमेरिकी प्रतिबंध की कड़ी निंदा करते हुए इसे वैश्विक राय का उल्लंघन बताया है. खासतौर तब जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूर्ववर्ती बराक ओबामा की ओर से इसमें दी गई ढील को भी वापस लेना चाहते हैं. तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में क्यूबा पर अमेरिकी प्रतिबंध को विश्वसमुदाय के बीच के परामर्श की नीतियों का उल्लंघन बताया है. उन्होंने कहा कि इससे संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता घट रही है और बहुपक्षीय संवाद कमजोर पड़ रहा है. 

क्यूबा के क्रांतिकारी चे ग्वेरा की बेटी को डर है, 'पागलपन' में डोनाल्ड ट्रंप मानवता को नष्ट न कर दें

सुदीप बंदोपाध्याय संयुक्त राष्ट्र महासभा के चालू सत्र में पहुंचे बहुदलीय सांसदों के भारतीय प्रतिनिधि-मंडल के सदस्य के तौर पर बोल रहे थे. वह कोलकाता के उत्तर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं.

वीडियो : अनानतुल्ला खान पर बढ़ी रार
उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और बहुपक्षीयवाद के सिद्धांतों में विश्वास रखने वाला भारत खुले तौर पर ऐसे घरेलू कानून जिसका असर दूसरे देशों पर पड़ता हो, को अस्वीकार करने के मसले पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ खड़ा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com