
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले पिछले दिनों में घटकर 20,000 से नीचे आ गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 18,645 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 18645 नए केस दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,04,50,284 (1.045 करोड़) हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों यानी एक दिन में 201 मरीजों की वायरस की वजह से जान गई है. देश में अब तक 1,50,999 मरीज़ों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19,299 लोग घातक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. अब तक कुल 1,00,75,950 मरीज़ ठीक हुए हैं. कोरोना से रिकवरी रेट (संक्रमण मुक्त होने की दर) 96.41 प्रतिशत हो गई है. नए मामलों में कमी और ठीक होने मरीजोें की संख्या अधिक होने से देश में एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. भारत में कोरोना के 2,23,335 एक्टिव मामले रह गए हैं यानी 2.23 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक्टिव मरीज़ 2.13 प्रतिशत हैं जबकि कोरोना वायरस से मृत्यु दर यानी डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट के दौरान संक्रमित निकलने की दर 2.21 प्रतिशत है.
देश में टेस्टिंग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले 24 घंटों में आठ लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं. एक दिन में 8,43,307 टेस्ट हुए जबकि अब तक कुल 18,10,96,622 नमूनों का परीक्षण किया गया है.
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 18,645
अब तक कुल मामले-1,04,50,284
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 19,299
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 1,00,75,950
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 201
अब तक हुई कुल मौत- 1,50,999
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं