विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2020

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63371 नए मामले, 895 की COVID-19 से मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना (Coronavirus India Report) संक्रमितों की संख्या 73,70,468 हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63371 नए मामले, 895 की COVID-19 से मौत
बीते 24 घंटों में 70,338 मरीज ठीक हुए हैं. (फाइल फोटो)
  • 24 घंटों में कोरोना के 63,371 नए मामले
  • इस दौरान 895 की COVID-19 से मौत
  • 24 घंटों में 70,338 मरीज ठीक भी हुए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.89 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 10.98 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 73 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73,70,468 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 63,371 नए मामले सामने आए हैं.

बीते 24 घंटों में 70,338 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 895 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 64,53,779 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,12,161 लोगों की जान गई है. 8,04,528 एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस की संख्या 2 सितंबर के बाद सबसे कम है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 87.56 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.16 फीसदी है. डेथ रेट 1.52 प्रतिशत है. 15 अक्टूबर को 10,28,622 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 9,22,54,927 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

कोरोना के मामले 25 की बजाय 73 दिन में दोगुने हो रहे, केंद्र ने किया हालात में सुधार का दावा

बता दें कि दुनिया में अमेरिका (Coronavirus in US) के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश है, हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति 10 लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है. भारत दुनिया में ऐसा सिर्फ दूसरा देश है, जहां 70 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. अब तक सबसे ज्यादा कोरोना मामले अमेरिका में सामने आए हैं. भारत और अमेरिका में अब करीब 6 लाख से कम मामलों का अंतर बचा है. 

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com