इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास में प्लेसमेंट सीजन शुरू हो गया है. रिक्रूटमेंट सेशन-1 के पहले दिन माइक्रोसॉफ्ट, इसरो और टेक्सास इंस्ट्रुमेंट्स सहित 22 कंपनियों की ओर से रिकॉर्ड 123 ऑफर किए गए है. हालांकि इंस्टीट्यूट ने ऑफर से संबंधित सैलेरी पैकेज के डिटेल्स उपलब्ध नहीं कराए हैं लेकिन इसने कहा कि 2019-20 के पिछले साल के पहले दिन 20 कंपनियों की ओर से केवल 102 ऑफर दिए गए थे. पहले दिन के सेंकंड स्लॉट, जो कल रात खत्म हुआ, में करीब 24 कंपनियों ने हिस्सा लिया जिसमें टीएसएमसी, केएलए टेनकोर, जीई और विप्रो शामिल रहे. कोरोना संकट के चलते इस बार प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की जा रही है.
@iitmadras campus placements for the Academic Year 2020-21 began by setting a new record. A total of 123 offers were made by 22 Companies during Day One's Session 1.1 (1st December 2020), highest in comparison to last year. pic.twitter.com/LIHwkmTF2i
— IIT Madras (@iitmadras) December 1, 2020
प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'इस साल के पहले सेशन के प्रमुख भर्ती करने वालों (recruiters) में माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंस्ट्रुमेंट्स, बजाज ऑटो, इसरो, अलफांसो और क्वेलकॉम (Qualcomm) शामिल हैं. प्लेसमेंट के फेज-1 के 8 दिसंबर 2020 तक जारी रहने की संभावना है.' अब तक के कुल ऑफर्स में माइक्रोसॉफ्ट 19 के साथ पहले स्थान परहैं, इसके बाद टेक्सास इंस्ट्रुमेंट्स (12) और बजाज ऑटो व इसरो (10-10) का स्थान आता है. इस बार 1443 स्टूडेंट्स और 256 कपंनियों ने रिक्रूटमेंट के लिए रजिस्टर किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं