विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2020

पहले दिन ही 123 ऑफर्स: IIT मद्रास के प्‍लेसमेंट सीजन ने बनाया रिकॉर्ड

अब तक के कुल ऑफर्स में माइक्रोसॉफ्ट 19 के साथ पहले स्‍थान परहैं, इसके बाद टेक्‍सास इंस्‍ट्रुमेंट्स (12) और बजाज ऑटो व इसरो (10-10) का स्‍थान आता है. इस बार 1443 स्‍टूडेंट्स और 256 कपंनियों ने रिक्रूटमेंट के लिए रजिस्‍टर किया था.

पहले दिन ही 123 ऑफर्स: IIT मद्रास के प्‍लेसमेंट सीजन ने बनाया रिकॉर्ड
प्रतीकात्‍मक फोटो

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT) मद्रास में प्‍लेसमेंट सीजन शुरू हो गया है. रिक्रूटमेंट सेशन-1 के पहले दिन माइक्रोसॉफ्ट, इसरो और टेक्‍सास इंस्‍ट्रुमेंट्स सहित 22 कंपनियों की ओर से रिकॉर्ड 123 ऑफर किए गए है. हालांकि इंस्‍टीट्यूट ने ऑफर से संबंधित सैलेरी पैकेज के डिटेल्‍स उपलब्‍ध नहीं कराए हैं लेकिन इसने कहा कि 2019-20 के पिछले साल के पहले दिन 20 कंपनियों की ओर से केवल 102 ऑफर दिए गए थे. पहले दिन के सेंकंड स्‍लॉट, जो कल रात खत्‍म हुआ, में करीब 24 कंपनियों ने हिस्‍सा लिया जिसमें टीएसएमसी, केएलए टेनकोर, जीई और विप्रो शामिल रहे. कोरोना संकट के चलते इस बार प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की जा रही है.

प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'इस साल के पहले सेशन के प्रमुख भर्ती करने वालों (recruiters) में माइक्रोसॉफ्ट, टेक्‍सास इंस्‍ट्रुमेंट्स, बजाज ऑटो, इसरो, अलफांसो और क्‍वेलकॉम (Qualcomm) शामिल हैं. प्‍लेसमेंट के फेज-1 के 8 दिसंबर 2020 तक जारी रहने की संभावना है.' अब तक के कुल ऑफर्स में माइक्रोसॉफ्ट 19 के साथ पहले स्‍थान परहैं, इसके बाद टेक्‍सास इंस्‍ट्रुमेंट्स (12) और बजाज ऑटो व इसरो (10-10) का स्‍थान आता है. इस बार 1443 स्‍टूडेंट्स और 256 कपंनियों ने रिक्रूटमेंट के लिए रजिस्‍टर किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com