
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
वाहनों और घरों में सीएनजी- पीएनजी की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड( आईजीएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष के दौरान रसोई गैस के रिकॉर्ड 1.5 लाख नए कनेक्शन दिए हैं. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और रेवाड़ी में घरों में रसोई गैस की आपूर्ति के लिए 2017-18 में 885 किलोमीटर पाइपलाइन बिछायी गई थी जो 2016-17 के 578 किलोमीटर से 53 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने कहा कि उसने 2016-17 के 1,05,888 नए पीएनजी कनेक्शन की तुलना में 2017-18 के दौरान 1,50,103 पीएनजी कनेक्शन दिए.
यह भी पढ़ें: गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 35 रुपये घटी
आईजीएल के प्रबंध निदेशक ई. एस. रंगनाथन ने कहा कि कंपनी नए वित्त वर्ष में नई कॉलोनियों में पहुंच बनाकर और पहले से उपस्थिति वाले क्षेत्रों में प्रसार बढ़ाकर अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सामग्री एवं मानव श्रम जैसे संसाधन पहले से ही मौजूद हैं. उन्होंने परिचालन में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मानक अपनाने की आईजीएल की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उपभोक्ताओं से कहा कि वे समय- समय पर कंपनी द्वारा बताए जाने वाले सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.
VIDEO: बैंकों के साइबर कंट्रोल सिस्टम मजबूत करने की जरूरत.
कंपनी 446 सीएनजी स्टेशनों के जरिए 10.5 लाख से अधिक वाहनों को सीएनजी की आपूर्ति करती है. इसके अलावा वह दिल्ली एवं एनसीआर में करीब नौ लाख घरों में पीएनजी की आपूर्ति भी करती है.(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 35 रुपये घटी
आईजीएल के प्रबंध निदेशक ई. एस. रंगनाथन ने कहा कि कंपनी नए वित्त वर्ष में नई कॉलोनियों में पहुंच बनाकर और पहले से उपस्थिति वाले क्षेत्रों में प्रसार बढ़ाकर अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सामग्री एवं मानव श्रम जैसे संसाधन पहले से ही मौजूद हैं. उन्होंने परिचालन में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मानक अपनाने की आईजीएल की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उपभोक्ताओं से कहा कि वे समय- समय पर कंपनी द्वारा बताए जाने वाले सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.
VIDEO: बैंकों के साइबर कंट्रोल सिस्टम मजबूत करने की जरूरत.
कंपनी 446 सीएनजी स्टेशनों के जरिए 10.5 लाख से अधिक वाहनों को सीएनजी की आपूर्ति करती है. इसके अलावा वह दिल्ली एवं एनसीआर में करीब नौ लाख घरों में पीएनजी की आपूर्ति भी करती है.(इनपुट भाषा से)