हम मुंह में राम बगल में संविधान लेकर चलते हैं, BJP राम का नाम लेकर नफरत फैलाती हैः संजय सिंह

भाजपा के खिलाफ हमेशा मुखर रहने वाले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आज केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.

नई दिल्ली:

भाजपा (BJP) के खिलाफ हमेशा मुखर रहने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आज केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. NDTV से खास बातचीत के दौरान संजय सिंह ने देश की मौजूदा सरकार पर कोरोना, अभिनेता सोनू सूद, किसान, यूपी चुनाव, शिक्षा व बिजली के मुद्दों पर निशाना साधा है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली में मुफ्त बिजली का मॉडल सराहा जा रहा है. यूपी में भी मुफ्त बिजली का सपना था. वहां भी हम यही करेंगे. जब सरकार बनेगी तो 24 घंटे के अंदर 300 यूनिट बिजली मुफ्त करेंगे. पुराने बिल जनता फाड़ कर फेंक दें, हम माफ़ कर देंगे. हम रिसर्च करके ऐलान करते हैं. ये सपना हम पूरा करेंगे जैसे दिल्ली में किया, हम बिजली मुफ्त करेंगे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कोई मुंह में राम बगल में छुरी वाले लोग नहीं हैं. हम मुंह में राम बगल में संविधान लेकर चलते हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग राम का नाम लेकर नफ़रत फैलाते हैं. हम मोहब्बत की बात करते हैं. राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में नींव नहीं भरी, चंदा चोरी किया गया. राम के आदर्शों पर चलना कठिन काम है. भारत में रहकर हम तिरंगे की बात न करें क्या? भाजपा को तिरंगे से कोई लेना देना नहीं है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फिल्म अभिनेता सोनू सूद के घर और कार्यालय पर इनकम टैक्स विभाग के सर्वे को गलत बताते हुए संजय सिंह ने कहा कि अब हमारे लोगों को टारगेट किया जाएगा, ये हमने पहले ही कहा था. सोनू सूद ने अपना सामान गिरवी रखकर लोगों की मदद की, उनको सरकार सम्मानित नहीं कर रही है, बल्कि आप उनके घर छापे डाले जा रहे हैं. उन्होंने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो आपकी गुलामी नहीं करेगा आप उसको सबक सिखाएंगे. ये इनका तरीका है. सोनू सूद पर कार्रवाई करके कोरोना के दौरान काम करने वाले लोगों को धक्का पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें