विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2016

अज्ञातवास में गए एकनाथ खड़से ने वीडियो जारी कर कहा- 'बिजी हूं, डिस्टर्ब न करें'

अज्ञातवास में गए एकनाथ खड़से ने वीडियो जारी कर कहा- 'बिजी हूं, डिस्टर्ब न करें'
एकनाथ खड़से की फाइल तस्वीर
मुंबई: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से अज्ञात जगह पर चले गए हैं। शुक्रवार को वे कार्यकर्ताओं, मीडिया और अपने नेता सबसे दूरियां बनाते दिखे। अपने अज्ञातवास के दौरान उन्होंने मीडिया के लिए दो मिनट के दो अलग-अलग वीडियो जारी किए। इस वीडियो में वे ये कहते दिखे कि, वे अपने विभागों से जुड़े कुछ अहम फैसलों से जुड़ी कार्रवाई में व्यस्त हैं। बारिश का मौसम आनेवाला है। उससे जुड़ी तैयारीयों के फैसले लेने हैं और वे इसी काम में बीजी हैं, उन्हें डिस्टर्ब न करें।

खडसे इस वीडियो में यह कहते भी सुने जा सकते हैं कि, उन्हें किसानो की भलाई से जुड़े प्रस्ताव आगामी कैबिनेट की बैठक में रखने हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री से उनकी बातचीत लगातार जारी है।

इस बीच एकनाथ खड़से के खिलाफ आरोपों की फेहरिस्त हर दिन लंबी होती दिखा रही है। मछुआरों के नेता दामोदर तांडेल ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि एक परमिट दिलाने के लिए उनसे खड़से ने अपने करीबी से 30 करोड़ रुपये की घूस मांगी।

इन नए आरोपों को खड़से ने सिरे से खारिज किया है। अपने वीडियो संदेश के जरिये उन्होंने नए आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। साथ ही शिकायतकर्ता की पृष्ठभूमि भी जांचने की अपील की।

इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी खुलकर खड़से के समर्थन में आगे आ चुकी है। पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष रावसाहब दानवे, वित्त मंत्री सुधीर मुनघंटीवार और गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता तीनों ने एक के बाद एक मीडिया से कहा कि पार्टी और सरकार खड़से के समर्थन में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एकनाथ खड़से, महाराष्ट्र सरकार, देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी, Eknath Khadse, Maharashtra Government, Devendra Fadnavis, BJP