विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2016

हैदराबाद में आईएस का मॉड्यूल पकड़ा गया, बड़ी मात्रा में हथियार जब्त

हैदराबाद में आईएस का मॉड्यूल पकड़ा गया, बड़ी मात्रा में हथियार जब्त
हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में NIA ने छापेमारी कर आईएस का मॉड्यूल पकड़ा है। इस मामले में NIA ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में हथियार भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों की मानें तो ये लोग हैदराबाद में बड़े धमाके करने की साजिश में लगे थे। NIA ने शहर के अलग- अलग हिस्सों में छापेमारी की है और मामले में कुछ और गिरफ्तारियां संभव हैं।  छापे उस समय मारे गए हैं जब शहर के कुछ हिस्सों में वकीलों की हड़ताल की वजह से निषेधाज्ञा लागू थी।

इस साल की शुरुआत में NIA ने आईएस से जुड़े 14 संदिग्धों को देशभर से गिरफ्तार किया गया था। इनमें से दो को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, एनआईए, आईएस का मॉड्यूल, Telangana, NIA, Islamic State