विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2013

हैदराबाद धमाके : घटनास्थल पर सीसीटीवी के तार कटे मिले

हैदराबाद धमाके : घटनास्थल पर सीसीटीवी के तार कटे मिले
हैदराबाद में बम धमाकों से जुड़े कुछ चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। जिस जगह पर धमाके हुए हैं, वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार कटे मिले हैं। तार कटी होने से सीसीटीवी की तस्वीरें नहीं मिल सकी हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: हैदराबाद में बम धमाकों से जुड़े कुछ चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। जिस जगह पर धमाके हुए हैं, वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार कटे मिले हैं। तार कटी होने से सीसीटीवी की तस्वीरें नहीं मिल सकी हैं। धमाके से 15 मिनट पहले पुलिस कमिश्नर घटनास्थल से होते हुए पूजा के लिए साईं बाबा मंदिर गए थे।

इस बीच, समाचार एजेंसी ANI ने बम निरोधक दस्ता के सीनियर इंस्पेक्टर नागाशयी के हवाले से खबर दी है कि इस बात के भी आसार हैं कि अमोनियम नाइट्रेट को किसी दूसरे विस्फोटक के साथ मिलाया गया।

इससे पहले हैदराबाद के इसी दिलसुख नगर इलाके में 2002 और 2007 में धमाके हुए थे। 2002 में यहां के प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर के पास धमाका हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे।

मई, 2007 में मक्का मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें नौ लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद 25 अगस्त, 2007 में दो बम धमाके हुए थे। पहला धमाका एक पार्क और उसी अंतराल में दूसरा धमाका खाने-पीने की एक दुकान में हुआ था। इन धमाकों में 42 लोगों की मौत हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद धमाके, हैदराबाद बम धमाके, दिलसुखनगर, इंडियन मुजाहिदीन, Hyderabad Blasts, Dilsukhnagar, Indian Mujahideen IM
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com