विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2021

CM शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान- होशंगाबाद का नया नाम 'नर्मदा पुरम'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि होशंगाबाद (Hoshangabad) शहर का नया नाम नर्मदा पुरम (Narmada Puram) होगा. नाम बदलने से संबंधी प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

CM शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान- होशंगाबाद का नया नाम 'नर्मदा पुरम'
CM चौहान ने होशंगाबाद में इसका ऐलान किया.
होशंगाबाद:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज (शुक्रवार) धूमधाम से नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) मनाई गई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कई घाटों पर जाकर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की. सबसे बड़ा ऐलान उन्होंने होशंगाबाद (Hoshangabad) में आयोजित कार्यक्रम में किया. दरअसल कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने होशंगाबाद का नाम बदलने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि होशंगाबाद शहर का नया नाम नर्मदा पुरम (Narmada Puram) होगा. अब इसका नाम बदलने संबंधी प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, 'नर्मदा मैया की कृपा सर्वदा हम सब पर ऐसे ही बनी रहे. मां रेवा के चरणों में करबद्ध प्रार्थना करते हुए आज मैं घोषणा करता हूं कि होशंगाबाद को अब नर्मदापुरम् के नाम से जाना जायेगा.' नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री ने अमरकंटक के शंभू धारा में रुद्राक्ष और साल का पौधा भी लगाया.

उन्होंने आगे कहा, 'नर्मदा मैया हमारे सूखे कंठों की प्यास बुझा रही हैं, खेतों को सींच रही हैं और बिजली भी दे रही हैं, लेकिन हम सब क्या कर रहे हैं? मैया को दूषित कर रहे हैं. आज हम सब संकल्प लें कि मैया में मल-जल को नहीं जाने देंगे. सरकार और समाज साथ मिलकर इसके लिए काम करेंगे.' अपराधियों को चेतावनी देते हुए CM ने कहा, 'गुंडे, बदमाशों, रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर इनका मध्य प्रदेश की धरती से सफाया करने के लिए हम संकल्पित हैं. बेटियों पर कुदृष्टि डालने वाले नराधमों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा.'

VIDEO: मध्य प्रदेश में पत्थरबाजों से नुकसान की वसूली करेगी शिवराज सरकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com