Lockdown: इस राज्य में शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दी गई, ऑर्डर करने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा

Lockdown: बीईवीसीओ ने वेबसाइट शुरू की, पंजीकरण के बाद उपभोक्ता वेबसाइट पर दी गई दुकानों को शराब का ऑर्डर दे सकेंगे

Lockdown: इस राज्य में शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दी गई, ऑर्डर करने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा

पश्चिम बंगाल में शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दे दी गई है (प्रतीकात्मक फोटो).

कोलकाता:

Lockdown: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को शराब की होम डिलीवरी (घर पर पहुंचाने) की इजाजत दे दी और स्टेट बेवरजेस कॉर्पोरेशन (बीईवीसीओ) ने एक वेबसाइट शुरू की जिसके जरिए 21 वर्ष से अधिक आयु के लोग ऑर्डर कर सकते हैं.

उद्योग के सूत्रों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य शराब की दुकानों पर भीड़ एकत्रित होने से रोकना है जो सोमवार को फिर से खुली थीं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उपभोक्ता बीईवीसीओ की वेबसाइट पर ऑर्डर कर सकते हैं. हालांकि ऑर्डर करने से पहले उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना होगा जिसमें उन्हें अपना पता और मोबाइल नम्बर जैसी जानकारी देनी होगी. पंजीकरण के बाद वे वेबसाइट पर निर्दिष्ट दुकानों से शराब का ऑर्डर दे सकेंगे.