नई दिल्ली:
होली का पर्व यानी पूरी मस्ती। देश में हर ओर रंगों और गुलाल की धूम है। राजधानी दिल्ली के साथ ही विभिन्न शहरों में हर नुक्कड़ व गली होली के रंग में सराबोर है। लोगों ने जमकर गुलाल उड़ाए और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। किसी के लिए यह रंगों का त्योहार है तो किसी के लिए पकवानों का। होली को मनाने के अंदाज भले ही अलग हों पर उमंग एकसमान देखने को मिलता है और यही वजह है कि आज पूरा देश होली के रंग में डूबा नजर आ रहा है। सड़क पर रंग-गुलाल से सराबोर कपड़े पहनकर निकले लोगों व होली के गीतों ने वाकई होली का अहसास कराया। होली के मौके पर रंग डालने या लगवाने के दौरान कई सावधानियां बरतनी भी जरूरी है। क्योंकि इसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। 'बुरा न मानो होली है' और हम लाल पीले रंग के गुलाल की छटा बिखेरने में लग जाते हैं। अगर हम सजगतापूर्वक होली खेलें और प्राकृतिक रंगो का प्रयोग करें तो वह कतई हानिकारक नहीं है। होली के अवसर पर शराब, ताड़ी व भांग की बिक्री भी जोरों पर है। होली मिलन समारोह का आयोजन भी अपने चरम पर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
होली, धूम, रंग, भंग