असम सरकार में मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी के साथ बैठक को लाइव करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. दिल्ली के कोविड हालातों के बीच लगातार केंद्र से मांग करते दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रिय अरविंद केजरीवाल, असम ने कोविड महामहामारी के बीच 8 ऑक्सीजन प्लांट इंस्टाल किए हैं जबकि 5 प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम केयर फंड में से दिसंबर 2020 को दिल्ली को 8 ऑक्सीजन प्लांट के लिए धनराशि दी थी. ऐसे में जब आपकी सरकार पूरी तरह से फेल हो गई और 8 में से सिर्फ एक ही प्लांट को इंस्टाल कर पाई है तो इसके लिए आप मोदी सरकार को क्यों जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
Dear Sri @ArvindKejriwal - Assam has installed 8 Oxygen plants (5.25 MT /day) after #Covid crisis hit us; 5 in process. PM Sri @narendramodi gave Delhi funds for 8 plants through #PMCARES in Dec 2020. Why blame Modi, when your govt has failed and could instal just one out of 8!
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 24, 2021
इसी के साथ उन्होंने गैर बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों पर राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि नॉन एनडीएस शासित प्रदेशों को बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन दिया जा रहा है. सरमा के अनुसार महाराष्ट्र को 1661 MT, दिल्ली को 480 MT, आंध्र प्रदेश को 440 MT, तेलंगाना को 360 MT, छत्तीसगढ़ को 227 MT, राजस्थान को 207 MT और पंजाब को 136 MT दिया गया है, तथ्य सारी कहानी खुद ब खुद बयां कर रहे हैं.
#ModiSavesIndia 3/4
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 24, 2021
In fact, non-NDA states have been given lion's share of #oxygen - Maha (1661 MT), Delhi (480 MT), AP (440 MT), Telangana (360 MT), Chhattisgarh (227 MT), Rajasthan (207 MT), Punjab (136 MT). Facts speak for themselves.
Let's not play politics NOW.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में कोविड महामारी की स्थिति और अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी के बारे में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणयों के टेलीविजन पर प्रसारण से विवाद पैदा हो गया और केंद्र सरकार के अधिकारियों ने उन पर "राजनीति करने " का आरोप लगाया है. बताते चलें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को 10 ऐसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की जहां कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई थी.
कोविड-19 की स्थिति पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में केजरीवाल ने उनसे अनुरोध किया कि वह सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले ऑक्सीजन टैंकरों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश दें. केजरीवाल ने बैठक में कहा था कि ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग बहुत तकलीफ में हैं, हमें डर है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण बड़ा हादसा हो सकता है और हम खुद को कभी माफ नहीं कर सकेंगे. मुख्यमंत्री होने के बावजूद मैं दिल्ली के लोगों की मदद नहीं कर पा रहा हूं, मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि दिल्ली आने वाले ऑक्सीजन टैंकरों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश सभी मुख्यमंत्रियों को दें. ''
इनपुट भाषा से भी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं