विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2015

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने गुरु पर्व की बधाई दी

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने गुरु पर्व की बधाई दी
वीरभद्र सिंह (फाइल फोटो)
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक की जयंती के मौके पर राज्यवासियों को बधाई दी। राज्यपाल देवव्रत ने एक बयान में कहा, "हमें एक समृद्ध एवं शांतिपूर्ण जीवन के लिए गुरु नानक देव के उपदेशों का पालन करना चाहिए।"

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव ने भाइचारे को और मजबूत करने के लिए प्रेम, शांति और सौहार्द का उपदेश दिया। गुरु पर्व के मौके पर कुल्लू जिले में स्थित मणिकरण गुरुद्वारे, सिरमौर जिले के ऐतिहासिक गुरुद्वारे श्री पांवटा साहिब और अन्य गुरुद्वारों में हजारों श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे। राजधानी शिमला में मंगलवार से ही गुरुद्वारों पर विशेष रूप से बिजली की लड़ियां लगाई हुई हैं और एक त्योहार जैसा माहौल है।

कई जगहों पर गुरुद्वारों के आसपास और गुरुदारों के अंदर लंगर लगाए गए। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्म 1469 में ननकाना साहिब में (अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में) हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुरु नानक जयंती, शिमला, हिमाचल प्रदेश, वीरभद्र सिंह, Guru Nanak Jayanti