दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के आवास पर हुए हमले के मामला कोर्ट पहुंच चुका है. अब इस मामले में हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. इसके साथ ही कोर्ट ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज को भी सुरक्षित रखने का आदेश दिए हैं. अब इस मामले की अगली सुनवाई दिल्ली हाई कोर्ट 15 अप्रैल को होगी.
दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए हमले की निंदा भी की. कोर्ट ने कहा हमने वीडियो में देखा है कि कैसे सार्वजनिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया गया है. इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और साथ ही सील बंद स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं. केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि दिल्ली पुलिस ने तुरंत इस मामले में करवाई की गई है.
VIDEO: "परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा": परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बोले PM मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं