विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2011

हाईकोर्ट ब्लास्ट का संदिग्ध हूजी सदस्य हिरासत में

जम्मू: सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर सात सितंबर को हुए विस्फोट के बाद कथित तौर पर आतंकी ईमेल भेजने वाले एक संदिग्ध हूजी सदस्य हिलाल अमीन को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक समझा जाता है कि अमीन ने जांचकर्ताओं को बताया कि विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए हूजी की ओर से भेजा गया ई-मेल उसी के निर्देश पर भेजा गया था। अमीन को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हिरासत में लिया गया था। उस पर आतंकवादी संगठन हरकत उल जिहादी अल इस्लामी का सदस्य होने का आरोप है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाई कोर्ट ब्लास्ट, संदिग्ध, हूजी, आतंकवादी