प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के घर में लूटपाट की. कश्मीर घाटी में पिछले एक सप्ताह में यह ऐसी तीसरी घटना है. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात को खुदवानी गांव में चार आतंकी एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी के घर में घुस गए और लूटपाट की. उन्होंने घर से बाहर निकलने से पहले वहां रहने वालों को धमकी भी दी. इससे एक दिन पहले आतंकवादियों ने शोपियां जिले के दायरू गांव में एक सहायक उपनिरीक्षक के घर में लूटपाट की थी. उससे पहले एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के जेल विभाग अधिकारी के घर में लूटपाट की थी और उनकी कार को आग के हवाले कर दिया था. इन सभी घटनाओं के दौरान पुलिस अधिकारी अपने घरों में मौजूद नहीं थे.
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में इन दिनों लगातार तनाव बढ़ रहा है. पुलिस-सुरक्षा बलों की फायरिंग में तीन युवकों की मौत के बाद विश्वविद्यालयों ने आज होने वाली परीक्षा स्थगित करनी पड़ी है. बारामूला और बनिहाल के बीच की ट्रेन सेवाएं भी फिलहाल स्थगित हैं. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को एक साथ दो मोर्चों पर लड़ना पड़ा. एक तरफ आतंकी उन्हें चुनौती दे रहे थे तो दूसरी तरफ स्थानीय नागरिक पत्थरबाज़ी कर आतंकियों को कवर दे रहे थे. ये लोग सुरक्षाकर्मियों की मुश्किल बढ़ाए हुए थे. इस दोहरी चुनौती के चलते लंबी खिंची मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर किया गया. इस घटना में 60 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. इनमें CRPF के 43 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 20 जवान शामिल हैं. ऐसी घटनाओं के चलते राज्य की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान लोगों खासकर युवाओं से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. (आईएएनएस से इनपुट)
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में इन दिनों लगातार तनाव बढ़ रहा है. पुलिस-सुरक्षा बलों की फायरिंग में तीन युवकों की मौत के बाद विश्वविद्यालयों ने आज होने वाली परीक्षा स्थगित करनी पड़ी है. बारामूला और बनिहाल के बीच की ट्रेन सेवाएं भी फिलहाल स्थगित हैं. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को एक साथ दो मोर्चों पर लड़ना पड़ा. एक तरफ आतंकी उन्हें चुनौती दे रहे थे तो दूसरी तरफ स्थानीय नागरिक पत्थरबाज़ी कर आतंकियों को कवर दे रहे थे. ये लोग सुरक्षाकर्मियों की मुश्किल बढ़ाए हुए थे. इस दोहरी चुनौती के चलते लंबी खिंची मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर किया गया. इस घटना में 60 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. इनमें CRPF के 43 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 20 जवान शामिल हैं. ऐसी घटनाओं के चलते राज्य की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान लोगों खासकर युवाओं से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. (आईएएनएस से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं