पुणे में भारी बारिश : निचले इलाकों में पानी भरा, शहर भर के ट्रैफिक में व्यवधान

पुणे में भारी बारिश : निचले इलाकों में पानी भरा, शहर भर के ट्रैफिक में व्यवधान

प्रतीकात्मक तस्वीर

पुणे:

पुणे में भारी बारिश की वजह से पूरे शहर और उपनगर का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं निचले इलाकों में पानी भर गया है और ट्रैफिक व्यवस्था ठप्प पड़ गई है। देर रात हुई बारिश से सड़कों के साथ साथ निचले इलाकों के घरों में भी पानी घुस गया, इसके साथ ही ट्रैफिक में भी काफी व्यवधान पैदा हुआ।  मौसम विभाग की जानकारी है कि पिछले 12 घंटों में शहर ने 90 एमएम बारिश को रिकॉर्ड किया है।

विभाग ने बताया कि अरब महासागर पर दबाव की वजह से सर्दियों में बारिश हो रही है और अगले 48 घंटे तक आंधी के साथ इसके जारी रहने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि बारिश की वजह से शहर को पानी सप्लाई करने वाले चार बांधों का भंडार भर गया है। बता दें कि इस साल मॉनसून की कमी की वजह से पुणे में लोगों के घरों में एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जा रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com