विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2016

VIDEO: इस ऊंचाई से पूल में लगाई छलांग, जिसे देख सब रह गए हैरान

VIDEO: इस ऊंचाई से पूल में लगाई छलांग, जिसे देख सब रह गए हैरान
बालकनी से छलांग लगाता शख्स
नई दिल्ली: यह वीडियो उन लोगों को अचरज में डाल सकता है जो ऊंचाई और पानी से डरते हैं. इसमें एक शख्स बेहद ऊंचाई पर स्थित बालकनी में जाकर सीधे नीचे स्वीमिंग पूल में कूद जाता है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि इस व्यक्ति ने सिर पर कैमरा लगा रखा है, जो इस करतब को शूट करता है. वीडियो यूट्यूब पर 'आईजी: 8 बूथ' ने शेयर किया.

इसमें वीडियो में शख्स पहले बिल्डिंग की रेलिंग से चढ़कर, कोरिडोर से होता हुआ बालकनी तक पहुंचता है और दो सेकंड के अंदर ही वहां से कूद जाता है. यह पांच से छह मंजिला इमारत लगती है.

यू-ट्यूब पर 15 सितंबर से अब तक लाखों पेज व्यूज मिल चुके हैं. ध्यान रखें कि इस वीडियो से प्रभावित होकर अपने घर में या कहीं पर ऐसा करने की कोशिश न करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऊंचाई से कूदना, पूल में कूदना, यूट्यूब, वायरल वाडियो, बालकनी से पूल में कूदा, Dive, Daredevil, YouTube, Viral Video