विज्ञापन
This Article is From May 09, 2021

हरियाणा में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा, राज्य सरकार ने कहा - और कड़े कदमों की होगी घोषणा

हरियाणा में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द और कड़े कदमों की घोषणा होगी. 

हरियाणा में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा, राज्य सरकार ने कहा - और कड़े कदमों की होगी घोषणा
Haryana में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना का कहर
चंडीगढ़:

हरियाणा में लॉकडाउन (Haryana Lockdown Extended ) 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द और कड़े कदमों की घोषणा होगी. हरियाणा में रविवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 13,548 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 12,639 लोग महामारी से उबरे हैं. पिछले 24 घंटे में 151 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. हरियाणा में कोरोना के कुल मामले (Haryana Corona Cases) 6,15, 897 हो गए हैं. राज्य में एक्टिव केस की तादाद 1,16,867 तक पहुंच गई है.

गुरुग्राम में रविवार को 2842, फरीदाबाद में 1991, सोनीपत में 989 और हिसार में 1328 मामले रिपोर्ट हुए. गुरुग्राम में 10, फरीदाबाद में 8, सोनीपत में 4, हिसार में 17, अंबाला में 13 और करनाल में 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य में 10 से 17 मई तक के लिए सुरक्षित हरियाणा अभियान की घोषणा की गई है. इस दौरान कोरोना के प्रसार पर काबू पाने के लिए कठोर कदमों का पालन कराया जाएगा. जल्द ही इस संबंध में विस्तृत आदेश हरियाणा सरकार की ओर से जारी किया जाएगा. 

हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. पंजाब में रविवार को कोरोना के 8531 केस दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 191 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान पंजाब में 5850 लोग कोरोना महामारी से उबरे हैं. पंजाब में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 74,343 तक पहुंच गई है. कुल संक्रमितों की तादाद 4,42,125 हो गई है. जबकि कोरोना से कुल जान गंवानों की संख्या बढ़कर 10,506 तक पहुंच गई है. 

केंद्र सरकार ने भी कहा है कि देश में कोरोना के 71 फीसदी यानी दो तिहाई से ज्यादा नए मामले दिल्ली, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे दस राज्यों से सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 4,03,738 केस रिपोर्ट हुए हैं. इनमें से 71.75 फीसदी, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं. इसमें शामिल अन्य 10 राज्यों में केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक 56,578 नए मरीज मिले हैं. कर्नाटक में 47,563 और केरल में 41,971 मामले सामने आए हैं.

पंजाब में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग, लगातार मरीज बढ़ने से परेशानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com