विज्ञापन
This Article is From May 08, 2021

हरियाणा के गृह मंत्री ने लॉकडाउन पर फर्जी ट्वीट के बारे में डीजीपी से कार्रवाई करने को कहा

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को पुलिस बताया कि किसी ने उनके ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर राज्य में लॉकडाउन के बारे में फर्जी पोस्ट प्रसारित किया।

हरियाणा के गृह मंत्री ने लॉकडाउन पर फर्जी ट्वीट के बारे में डीजीपी से कार्रवाई करने को कहा
चंडीगढ़:

हरियाणा (Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने शुक्रवार को पुलिस बताया कि किसी ने उनके ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) के बारे में फर्जी पोस्ट प्रसारित किया।

फर्जी ट्वीट में दावा किया गया कि हरियाणा में लॉकडाउन 20 मई तक बढ़ा दिया गया है।

राज्य में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को नियंत्रित करने के लिए विज ने तीन मई से 10 मई (सुबह पांच बजे) तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था। हालांकि, लॉकडाउन बढ़ाने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विज ने पुलिस महानिदेशक मनोज यादव को अवगत कराया कि किसी ने उनके ट्विटर हैंडल का फर्जी स्क्रीनशॉट लेकर इसे प्रसारित किया जिसमें कहा गया कि हरियाणा में लॉकडाउन 10 मई से 20 मई तक बढ़ा दिया गया है।

विज ने पुलिस से इस संबंध में मामला दर्ज करने और कार्रवाई करने को कहा है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com