विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2018

हरियाणा सरकार ने लिया यू-टर्न, खिलाड़ियों की कमाई में कट के आदेश पर लगाई रोक

सीएम खट्टर ने कहा, हमें अपने खिलाड़ियों के काफी योगदान पर गर्व है, उन्हें प्रभावित करने वाले सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा.

हरियाणा सरकार ने लिया यू-टर्न, खिलाड़ियों की कमाई में कट के आदेश पर लगाई रोक
सीएम मनोहरलाल खट्टर.
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने 30 अप्रैल को जारी अपने नोटिफिकेशन पर पहलवान बबीता फोगाट द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति के बाद यू-टर्न ले लिया है. सीएम मनोहरलाल खट्टर ने इन नोटिफिकेशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.  

हरियाणा सरकार के 30 अप्रैल के नोटिफिकशन के मुताबिक खिलाड़ियों को कमर्शियल एंडोर्समेंट और प्रोफेशनल स्‍पोटर्स के ज़रिए होने वाली कमाई का एक तिहाई हिस्सा हरियाणा स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल को देने के लिए कहा था. नोटिफिकेशन में कहा गया कि इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल राज्य में खेल के विकास के लिए किया जाएगा.

इस पर पहलवान बबीता फोगाट ने कहा कि सरकार को पता है कि एक खिलाड़ी कितनी मेहनत करता है. वो कैसे एक खिलाड़ी से उसकी कमाई का एक तिहाई मांग सकते हैं. मैं इसका समर्थन नहीं करती हूं. सरकार को फैसला लेने से पहले हम से बात करनी चाहिए थी. उन्‍होंने कहा कि हमारे पास टैक्स कटकर पैसा आता है और सरकार ऐसा करेगी तो इससे खिलाड़ियों का हौसला गिरेगा. उन्‍होंने कहा कि अगर टैक्स देते हैं तो हिस्सा क्यों? और ये सरकार की ग़लत खेल नीति है.
  बबीता फोगट के उक्त ट्वीट के जवाब में सीएम मनोहरलाल खट्टर ने ट्वीट करके नोटिफिकेशन पर रोक लगाने की जानकारी दी. खट्टर ने कहा, खेल विभाग की संबंधित फाइल मुझे दिखाई गई है. 30 अप्रैल को जारी की गई अधिसूचना पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है. हमें अपने खिलाड़ियों के काफी योगदान पर गर्व है और मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि उन्हें प्रभावित करने वाले सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा.  
हरियाणा सरकार के नोटिफ़िकेशन में खिलाड़ियों की अपनी कमाई का एक तिहाई हिस्‍सा देने का प्रावधान है. ये कमाई चाहे कमर्शियल विज्ञापन से आई हो या फिर प्रोफेशनल खेलों के ज़रिए कमाई हो. इस पर सरकार की तरफ से दलील दी गई थी कि इस पैसे का इस्‍तेमाल खेल के विकास के लिए होगा.

पहलवान योगेश्‍वर दत्‍त ने ट्वीट करके कहा कि यह बिना सिर-पैर का तुगलकी फरमान है. उन्‍होंने कहा कि  अब इससे हरियाणा के नए खिलाड़ी पलायन करेंगे और साहब इसके लिए आप जिम्‍मेदार हैं.
हरियाणा सरकार के इस फैसले पर पहलवान सुशील कुमार ने कहा है कि इससे खिलाड़ियों पर बोझ नहीं आना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि ज़्यादातर खिलाड़ी मिडिल क्लास के हैं और पहले हरियाणा में अच्छी पॉलिसी थी. सरकार को इस पॉलिसी को रिव्यू करना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि सरकार को खिलाड़ियों से राय लेनी चाहिए और सीनियर खिलाड़ियों की कमेटी बने.

VIDEO : खिलाड़ियों की कमाई पर सरकार की नजर

खिलाड़ियों की इन तीखी प्रतिक्रियाओं पर आखिरकार हरियाणा सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की जरूरत समझ में आ गई है. फिलहाल आदेश पर रोक लगा दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com