दिल्ली-हरियाणा (Delhi-Haryana) के टिकरी बॉर्डर पर बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में एक ट्रक के कुचलने से तीन महिला किसानों की हुई मौत मामले में आंदोलनरत किसानों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. किसानों ने पहले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. किसानों को हादसे के पीछे साजिश का अंदेशा लग रहा है.
किसान नेताओं ने कहा- ट्रक कुछ ही दूरी से चलकर आया और सीधा आकर महिला किसानों को कुचल दिया. इसमें साजिश नजर आ रही है. मौके पर मौजूद एसपी वसीम ने भी किसानों से बात की है और उन्हें समझाने की कोशिश की. एसपी ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
हरियाणा में किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास ट्रक ने छह महिलाओं को कुचला, तीन की मौत
एसपी ने कहा है कि महिला किसानों को कुचलने वाले ट्रक की मैकेनिकल जांच भी करवाई जाएगी. इसके साथ ही एसपी ने घटनास्थल का भी जायजा लिया. एसपी ने पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की भी समीक्षा करने की बात कही है.
बता दें कि आज सुबह बहादुरगढ़ में झज्जर की तरफ से आते एक तेज रफ्तार ट्रक ने रोड डिवाइडर पर बैठीं महिला किसानों को रौंद दिया. इस सड़क हादसे में दो महिला किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. एक घायल महिला को पीजीआई रोहतक भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे में मामूली रूप से घायल महिला किसानों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. यह हादसा झज्जर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं