
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कराची हवाई अड्डे पर हमले के पीछे नरेंद्र मोदी सरकार का हाथ होने का आरोप लगाए जाने संबंधी पाकिस्तान से आने वाली किसी भी टिप्पणी का असर दोनों देशों के बीच के सौहार्दपूर्ण रिश्ते पर नहीं पड़ेगा।
सिंह जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के आरोपों के बारे में जवाब दे रहे थे। सईद ने आरोप लगाया है कि कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले के पीछे ‘मोदी के नए सुरक्षा दल’ का हाथ है। कराची हवाई अड्डे पर हमले में दस आतंकवादियों सहित कम से कम 30 लोग मारे गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हाफिज सईद, हाफिज सईद का मोदी पर आरोप, कराची धमाके, राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, Hafiz Saeed, Narendra Modi, Karachi Attacks, Rajnath Singh