विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2015

आतंकी हमले में शहीद हुए एसपी बलजीत का अंतिम संस्कार

आतंकी हमले में शहीद हुए एसपी बलजीत का अंतिम संस्कार
शहीद पुलिस अधीक्षक बलजीत सिंह का फाइल फोटो
कपूरथला: गुरदासपुर जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक बलजीत सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि बलजीत एक ऐसे पुलिसकर्मी के बेटे हैं जो साल 1984 में उग्रवादियों के हमले में ही शहीद हो गए थे।

सोमवार को सेना की वर्दी पहनकर आए हथियारों से लैस आतंकवादियों के हमले में चार आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। शहीद हुए पुलिसकर्मियों में पुलिस अधीक्षक (खुफिया) बलजीत भी शामिल थे। बलजीत के परिवार में उनकी पत्नी कुलवंत कौर के अलावा एक बेटा मनिंदर सिंह (24), बेटियां परमिंदर कौर (22) और रविंदर कौर (20) हैं। बुधवार को बलजीत का अंतिम संस्कार किया गया।

गौरतलब है कि इस आतंकी हमले के दौरान पुराने हथियारों, बिना बुलेटफूफ हेलमेट या वेस्टगार्ड के पंजाब पुलिस के जवानों की तस्वीर देखने के बाद, लोगों का गुस्सा फूटने के बाद मुख़्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने नाख़ुशी जताते हुए कहा कि, 'ऐसी घटना पिछले 15-16 सालों में पहली बार हुई है।' परिजनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री बादल ने कहा, 'मैंने कल गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की है। हम पुलिसकर्मियों के पास मामूली हथियार होने की शिकायत की जांच करेंगे। हम इस दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
LIVE : जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा एग्जिट पोल : जनता को किस पर सबसे ज्‍यादा विश्‍वास, कौन बनाएगा सरकार?
आतंकी हमले में शहीद हुए एसपी बलजीत का अंतिम संस्कार
Jammu-Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में क्या 'किंगमेकर' बनेंगे इंजीनियर राशिद?
Next Article
Jammu-Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में क्या 'किंगमेकर' बनेंगे इंजीनियर राशिद?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com