विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2016

पठानकोट हमला मामले में एनआईए ने एसपी सलविंदर सिंह को दी क्लीन चिट : सूत्र

पठानकोट हमला मामले में एनआईए ने एसपी सलविंदर सिंह को दी क्लीन चिट :  सूत्र
गुरदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सलविंदर सिंह को एनआईए ने क्लीन चिट दे दी जब लाई डिटेक्टर टेस्ट समेत अन्य वैज्ञानिक जांच में उनके खिलाफ कुछ भी प्रतिकूल नहीं पाया गया। पठानकोट आतंकवादी हमले के सिलसिले में एनआईए सिंह से पूछताछ कर रही थी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एसपी रैंक के अधिकारी सिंह से कई दौर की पूछताछ के अलावा उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट समेत अन्य वैज्ञानिक जांच की गई। वह पिछले एक पखवाड़े से पूछताछ के लिए एनआईए मुख्यालय में उपस्थित हो रहे थे।

सिंह के अमृतसर स्थित निवास स्थान समेत विभिन्न स्थानों की तलाशी में उसके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला और जो दस्तावेज बरामद किए गए वो उसके खिलाफ कुछ भी अभियोगात्मक नहीं दर्शाते हैं।

सूत्रों ने बताया कि एनआईए इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही थी कि क्या पठानकोट और गुरदासपुर जैसे सीमावर्ती जिलों में चल रहे ड्रग रैकेट में उसकी कोई भूमिका थी।

31 दिसंबर और एक जनवरी की दरम्यानी रात को सिंह का उनके जौहरी मित्र राजेश वर्मा और रसोइया मदन गोपाल के साथ पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था। इन आतंकवादियों ने बाद में पठानकोट वायु सेना ठिकाने पर हमला किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
इजरायल का उत्‍तरी लेबनान के त्रिपोली शहर पर हमला, IDF का दावा- मारा गया अल-कस्‍साम कमांडर सईद अतल्‍लाह
पठानकोट हमला मामले में एनआईए ने एसपी सलविंदर सिंह को दी क्लीन चिट :  सूत्र
Jammu Kashmir Assembly Elections 2024 Phase 3 Voting: जम्मू कश्मीर चुनाव की 10 सबसे महत्वपूर्ण और रोचक बातें
Next Article
Jammu Kashmir Assembly Elections 2024 Phase 3 Voting: जम्मू कश्मीर चुनाव की 10 सबसे महत्वपूर्ण और रोचक बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com