विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

उरी में आतंकी हमले के बाद पठानकोट, गुरदासपुर में अलर्ट

उरी में आतंकी हमले के बाद पठानकोट, गुरदासपुर में अलर्ट
उरी में सेना के शिविर पर आतंकियों के हमले में 17 जवान शहीद हो गए
चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर आतंकी हमले के बाद पंजाब के सीमावर्ती जिलों - पठानकोट और गुरदासपुर में अलर्ट जारी किया गया है. उरी में हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए.

पुलिस ने कहा कि पठानकोट एयरफोर्स बेस सहित प्रमुख प्रतिष्ठानों के निकट सख्त निगरानी बरती जा रही है. इस साल की शुरुआत में भारत-पाक सीमा के निकट इसी बेस पर आतंकियों ने हमला किया था.

पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कौशल ने कहा, 'उरी में आतंकी हमले के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों- पठानकोट और गुरदासपुर में अलर्ट जारी किया गया है.' शहर में और इसके आसपास संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और जम्मू से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा, 'पठानकोट एयरफोर्स बेस के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.' कौशल ने कहा, 'हमने असामाजिक तत्वों पर अंकुश रखने के लिए शहर में और इसके बाहरी हिस्सों में पुलिस नाकों की संख्या भी बढ़ा दी है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उरी आतंकी हमला, गुरदासपुर, पठानकोट, पंजाब, पंजाब न्यूज, जम्मू-कश्मीर, Uri Attack, Gurdaspur, Pathankot, Punjab, Punjab News, Jammu-Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com