विज्ञापन
This Article is From May 01, 2020

गुजरात में कोविड-19 का कहर, गुरुवार को आए 313 नए मामले

गुजरात में गुरुवार को कोविड-19 के 313 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक 4,395 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

गुजरात में कोविड-19 का कहर, गुरुवार को आए 313 नए मामले
प्रतीकात्मक तस्वीर
अहमदाबाद:

गुजरात में गुरुवार को कोविड-19 के 313 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक 4,395 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 17 और लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक संक्रमण से 214 लोगों की मौत हुई है.उन्होंने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे में आए 313 नए मामलों में से 249 मामले अकेले अहमदाबाद से ही आए हैं. वहीं वड़ोदरा से 19, सूरत से 13, गांधीनगर से 10, पंचमहाल से 10 और भावनगर से चार नए मामले आए हैं.''


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अहमदाबाद में आज कोविड-19 के 249 नए मामले आने के साथ ही शहर में 3,021 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं जिले में संक्रमण से अभी तक 149 लोगों की मौत हुई है.विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिले में संक्रमण से कुल 12 लोगों (सात पुरुष और पांच महिलाओं) की मौत हुई है.रवि ने बताया कि राज्य के अन्य हिस्सों जैसे.. आणंद, महेसाना, अरवाली और दाहोद में भी नए मामले आए हैं.गुजरात में कोविड-19 की बात करें तो.... राज्य में अभी तक 64,007 लोगों के नमूनों की जांच हुई है. इनमें से 4,395 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिनमें से 214 लोगों की मौत हो चुकी है, 613 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं और 3,568 लोगों की अभी भी इलाज चल रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com